RJD Worker Raped on the pretext of making her a star: RJD के कार्यकर्ता ने स्टार बनाने का झांसा देकर किया रेप? वीडियो हो रहा है वायरल

RJD के कार्यकर्ता ने स्टार बनाने का झांसा देकर, इस तरह किया रेप(Raped)

दरअसल आपको बता दूं कि इन दिनों कई शर्मनाक और आश्चर्यजनक खबरें सामने आई है इससे पहले भी सुशांत सिंह सुसाइड केस को लेकर भी कई केस दर्ज किया गया था उसके बाद तू निशा शर्मा सुसाइड केस अब इस गायिका को स्टार बनाने का झांसा देकर फिर एक बार सनसनी खबर सामने आई है।(Raped )

आपको बता दूं कि मगही के एक गायिका ने भोजपुर के पुलिस पर योन संबंधी एक शर्मनाक आरोप लगाया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है पीड़ित गायिका फतवाह की रहने वाली है उनके इस आरोप पर बक्सर के महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज किया गया है।

Read also Nidhi Jha met Anjana Singh’s Ex-Husband: अंजना सिंह के X पति से मिला निधि झा को शानदार तोहफा? एक्ट्रेस कहीं दिल की बात।

 

पीड़ित गायिका ने बताइए, किस तरह किए गए थे रेप(Raped)

दरअसल आपको बता दूं कि प्रीत ने बताया कि उन्हें नशा देकर होटल में ले जाकर इस तरह की शर्मनाक हरकत किया जिसका एक वीडियो भी उन्होंने पुलिस को दिया है, आरजेडी से जुड़ी प्रीत गाय का एल्बम भी रिलीज हो चुकी है।

आपको बता दूं कि प्रीत ने क्या खुलासा किया कि फायर बिग्रेड में तैनात सिपाही दिनेश मिश्रा ने उन्हें झांसा दिया कि मैं आपके एल्बम को रिलीज करवा दूंगा और उनसे 2 लाख भी लिए उन्होंने बताया कि कॉल रिंग मिलाकर मुझे नशा पिलाया ।

और जब मुझे नींद खुली तो मैं होटल में नजर आई प्रीत ने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया था उसके बाद भी काफी फ्रस्ट्रेट हुई जिसके बाद उन्होंने 3 महीने तक कई पुलिस थाने में गुहार भी लगाई अंत में उन्हें बक्सर के महिला पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Read More स्टार बनाने का झांसा देकर RJD की कार्यकर्ता से रेप, भोजपुर के सिपाही ने होटल में लूटी अस्मत

Leave a Comment