Dinesh lal yadav nirahua Upcoming film: इस फिल्म की कहानी से लेकर सभी कलाकारों की मेहनत को महसूस कर सकेंगे सभी दर्शक। काफी लंबे समय के बाद निराहुआ और अक्षरा (Akshara Singh) एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं। मुझे लगता है कि यह फिल्म उनके सभी फैंस के लिए भी बेहद ज्यादा अहम है और सभी फैन्स इस फिल्म का काफी ज्यादा इंतजार भी है।
Dinesh lal yadav nirahua New Movie Release Date
भोजपुरिया शोमैन प्रदीप के शर्मा और दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal yadav nirahua), अक्षरा सिंह (Akshara Singh) व श्रुति राव (Shruti Rao) स्टारर फिल्म ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ का हाल ही में रिलीज डेट अनाउंस किया गया है। यह फिल्म 14 जनवरी को देश भर के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यानि मकर संक्रांति के इस अवसर पर इस फिल्म को बड़े परदे पर रिलीज करने का निर्णय लिया गया है।
इसकी जानकारी खुद प्रदीप के शर्मा (Pradeep K Sharma) ने दी। यह उनकी इस साल की पहली फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है, जिस पर सभी की नजर है। इस फिल्म को इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक पराग पाटिल (Prag Patil) ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही एसआर के म्यूजिक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे सभी दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर रेणु विजय (Renu Vijay) फिल्म्स इंटरटेनमेंट के निशांत उज्जवल (Nishant Ujjawal) रिलीज कर रहे हैं।
बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा. लि. और एस आर के म्यूजिक – रौशन सिंह (Roshan Singh) प्रस्तुत फिल्म ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ को लेकर रौशन सिंह ने खुद बताया है कि यह फिल्म उम्मीद से भी कहीं ज्यादा बेहतर बनी हुई है। इस फिल्म की कहानी से लेकर सभी कलाकारों की मेहनत को सभी दर्शक महसूस कर सकेंगे। काफी लंबे समय के बाद निराहुआ (Dinesh lal yadav nirahua) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं।
मुझे लगता है कि यह फिल्म उनके सभी फैंस के लिए भी काफी ज्यादा अहम होने वाला है और उनके सभी इस फिल्म का इंतजार भी है। रही बात इस फिल्म के गीत संगीत की, तो कहानी के अनुसार इस फिल्म के सभी गाने काफी अच्छी तरह से अटैच्ड हैं। ये कर्णप्रिय भी हैं, जो सभी लोगों के जुबान पर चढ़ जाएंगा। हमें उम्मीद है कि हमारी इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स को काफी ज्यादा पसंद आने वाली है।