Pathaan Song Controversy: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म ‘पठान (Pathaan)’ का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ (Besharam Rang) को लेकर बेहद ज्यादा विवाद सामने आए थे. लोगों ने फिल्म ‘पठान (Pathaan)’ की एक्ट्रेस के बिकिनी को वल्गर और भगवा कलर होने की वजह से आपत्ति जताई थी। इस पर खूब काफी ज्यादा विवाद हुआ था। बहुत से स्टार्स ने इसका सपोर्ट भी किया था और कुछ ने इसका विरोध भी जबकर किया था।
अंत में फिल्म ‘पठान (Pathaan)’ के मेकर्स को इसके कुछ सीन्स पर अपनी कैंची चलानी पड़ी. अब फिल्म की रिलीज डेट काफी नजदीक आ चुकी है इसी के साथ ही मेकर्स ने इसके ट्रेलर की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. इसी बीच अब भोजपुरी फेमस स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने भगवा बिकिनी विवाद (Bhagwa Bikini Controversy) को लेकर अपनी राय बताई है. उन्होंने कहा है कि ‘कला का कोई मजहब नहीं है’.
Khesari Lal Yadav on Film “Pathaan”
दरअसल, खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav gaana) का बीते दिनों एक नया गाना ‘झगड़ा 2.0’ रिलीज हुआ है. इसी की पीसी में एक्टर ने शिरकत की और इस दौरान उनसे तमाम सवालो के जवाब भी हुए. इसी बीच उनसे ‘पठान (Pathaan)’ की कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर कुछ सवाल किया गया था. इस पर खेसारी लाल यादव ने अपना रिएक्शन देते हुए बताया कि “संगीत का कोई कलर नहीं होता है. संगीत की कोई जाति नहीं होती है।”
“कला का कोई मजहब नहीं होता है तो हम लोग ऐसे हैं कि हम कलाकार हैं. हमारा कोई आकार नहीं है. हम सभी के दिल में रहते हैं. हम सभी जाति के हैं. हम सब धर्म के हैं. हम सब देश के हैं. हां कुछ चीजें हैं गलत हमने भी किया है. शुरुआती समय में जब हमें समझ नहीं थी तो हमने भी गलत किया है।”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav gaana) से पहले भी फिल्म ‘पठान (Pathaan)’ के भगवा बिकिनी विवाद पर यामिनी सिंह (Yamini Singh), विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajpoot) और रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) जैसे भोजपुरी स्टार्स ने भी अपनी राय रखी हैं. इन सभी स्टार्स ने भी ‘पठान’ को काफी ज्यादा सपोर्ट किया था और इस विवाद को बिना वजह का विवाद भी बताया था।