एक इंटरव्यू के बीच खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) ने सभी लोगो के साथ अपनी लाइफ के संघर्ष से भरे सभी लम्हों का जिक्र किया. उन्होंने बताते हैं कि उनका जन्म एक बेहद गरीब परिवार में हुआ था. अपना गुजारा करने के लिए उन्होंने दूध बेचा, चारा काटा, और लिट्टी-चोखा का ठेला भी लगाया था. यही नहीं, बल्कि एक समय ऐसा भी था जब खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) की मां को गाली भी दी गई थी।
Khesari Lal Yadav Interview
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), भोजपुरी इंडस्ट्री के वो स्टार जिन्हें आज किसी भी पहचान की कोई जरूरत नहीं है. खेसारी लाल यादव जिस भी म्यूजिक वीडियो और फिल्म में काम करते हैं, उसके हिट होने की खुद पे खुद पूरी गारंटी होती है. आज खेसारी लाल यादव के पास शोहरत और दौलत दोनों है. पर एक समय ऐसा भी था जब खेसारी लाल यादव पाई-पाई के लिए काफी संघर्ष कर रहे थे. इस बीच ना सिर्फ उन्होंने सिर्फ काम के लिए धक्के खाए, बल्कि उनकी मां को गाली भी दी गई थी।
Khesari Lal Yadav की मां को मिली गाली।
एक इंटरव्यू के बीच खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने अपनी लाइफ के संघर्ष से भरे सभी लम्हों का खुलाशा किया. उन्होंने सभी को बताते हुए कहा कि उनका जन्म एक बेहद गरीब परिवार में हुआ था. अपना गुजारा करने के लिए उन्होंने दूध बेचा, चारा काटा, और लिट्टी-चोखा का ठेला भी लगाया था। खेसारी लाल यादव ने ये भी बताया कि वो करियर बनाने के लिए दिन-रात काफी ज्यादा मेहनत कर रहे थे. तभी उनकी शादी हो गई और बेटी के जन्म के बाद उनकी किस्मत ने एक नया मोड़ लिया।
भोजपुरी के सुपरस्टार बताते हैं कि, “मेरी पहली कैसेट रातोंरात हिट हुई थी. मैं उसमें लड़की बन कर नाचा था. वो कैसेट इतना पॉपुलर हुआ कि जिस डीलर ने कभी मेरे मुंह पर कैसेट मारा था और मेरी मां को गाली दी थी. वही डीलर मुझसे मेरा कैसेट लेने के लिए गिड़गिड़ा रहा था. पर मेरे प्रोड्यूसर ने कहा कि नहीं हम उन्हें कैसेट हरगिज़ नहीं देंगे. उसे कैसेट ना देकर दूसरे डीलर को कैसेट दिया. मेरा वो वीडियो देखने के बाद मुझे कई प्रोड्यूसर काम करने के लिए फोन करने लगे।”