Monalisa And Vikrant Singh Rajput: भोजपुरी सिनेमा की सुपर हॉ’ट एक्ट्रेस मोनालिसा उर्फ अंतरा विश्वास (Antara Biswas) ने बिग बॉस 10 (Bigg Boss) से काफी जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है. इसी शो में उन्हें उनका प्यार भी मिला था. ये बात आप सभी जानते हैं कि मोनालिसा ने बिग बॉस (Bigg Boss 10) के शो में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ सात फेरे लिए थे। बाद में लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक नजर में ‘डायन’ के रूप में उन्हें काफी ज्यादा सराहा गया था. हाल ही में मोनालिसा ने बेबी प्लानिंग को लेकर सभी के साथ खुलासा किया है।
Monalisa did family planning
मोनालिसा (Monalisa) ने जनवरी 2017 में भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh) से शादी की थी. इन दोनों के विवाह को पूरे 6 साल हो चुके हैं और शादी से पहले इन दोनों ने कई साल तक एक दूसरे को डेट किया था. ऐसे में लॉन्ग टाइम साथ रहते हुए भी अभी तक वे पेरेंट्स नहीं बने हैं।
भोजपुरी सिनेमा के एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत और मोनालिसा (Monalisa-Vikrant Singh Top Jodi) की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप जोड़ियों में से एक है। और अब मोनालिसा मां बनने को बिलकुल तैयार है और उन्होंने खुद ही इस बात का खुलासा किया है।
मोनालिसा इन दिनों कॉमेडी शो ‘फव्वारा चौक इंदौर की शान’ (Favvara Chowk: Indore Ki Shaan) में दिखाई दे रही हैं जिसमें वे 2 जुड़वा बेटियों की सिंगल मदर रमा के किरदार को निभा रही हैं. हालांकि, अब एक्ट्रेस अपनी असल जिंदगी में भी मां बनने में काफी दिलचस्पी रखती हैं।
स्ट्रेस ने ET से बातचीत करते हंसते हुए कहा है कि, ‘मेरी मां और सास का भी बच्चे को लेकर काफी दबाव है और इसीलिए मैं अपने होमटाउन जाने से डरती रहती हूं. मजाक एक तरफ है लेकिन अब हम इसके बारे में सोच रहे हैं।’
मोनालिसा (Monalisa) ने आगे ये भी कहा, ‘कुछ समय पहले तक हमारा ध्यान सिर्फ अपने काम पर था, लेकिन अब हम एक परिवार शुरू करना चाहते हैं. और मदरहुड अब मेरे दिमाग में है और मैं इसके लिए तैयार हूं.’
इससे पहले मोनालिसा (Monalisa) के पति (Vikrant Singh) ने न्यूज18 हिंदी को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि ‘फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है लेकिन अब हम फैमिली प्लानिंग कर रहे हैं. जब भी ऐसा कुछ होगा तो हम सभी फेन्स के साथ जरूर शेयर करेंगे.’ इसके साथ ही इंटरव्यू के दौरान विक्रांत सिंह से सरोगेसी के ट्रेंड को लेकर भी कुछ सवाल पूछा गया कि इन दिनों सरोगेसी का काफी ट्रेंड है ऐसे में क्या वो भी पेरेंट्स बनने के लिए इसका सहारा लेंगे? तो इस पर उन्होंने कहा था कि, ‘मैं सरोगेसी की मदद नहीं लूंगा. मैं प्रकृति में ज्यादा विश्वास रखता हूं, इसलिए मैं नेचुरल ही जाऊंगा।’