पहले Khesari Lal Yadav फिर Pawan Singh, और अब Ritesh Panday संग इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने इंटरनेट की दुनिया में मचाया अपना कहर, माधुरी का गाना किया रिक्रिएट।

भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस श्वेता महारा (Shweta Mahara) के सितारे इन दिनों काफी बुलंदियों को छूने की राह पर हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ गाना ‘परदेसिया’ (Pardesia) से करी थी. इस गाने के बाद वो उनके साथ ‘पग घूंघरू’ में दिखाई दी थी. बाद में उन्होंने पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ‘लोई के टाई’ में काम किया. इस एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री के दो पड़े स्टार के साथ धमाल मचाने के बाद अब सीधे उन्हें रितेश पांडे (Ritesh Panday) के साथ पहुंची है. उन्होंने उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का गाना दुबारा से रिएक्रिएट किया है।

Ritesh Panday And Shweta Mahara New Video

रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और श्वेता महारा (Shweta Mahara) का नया वीडियो सॉन्ग टी-सीरज हमार भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस गाने के बोल ‘1 2 3 4 ….. 18 साल’ (1 2 3 4 ….. 18Saal) हैं। उनके इस गाने को एक दिन पहले ही आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था और इस गाने को कुछ ही देर में एक मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है।

ऑडियंश इस पर काफी जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। इस गाने के लिरिक्स और म्यूजिक भले ही नए अंदाज में रिएक्रिएट किया गया हों लेकिन, इस गाने को सुनने के बाद आपको माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का पुराना गाना ‘एक दो तीन’ याद आ ही जाएगा, जो कि उन पर फिल्म ‘तेजाब’ पर दिखाया गया था।

रितेश पांडे (Ritesh Pandey)और श्वेता महारा के इस गाने का निर्माण माधुरी दीक्षित के पुराने गाने की थीम पर किया गया है, जिस पर सभी दर्शक अपना खूब प्यार लुटा रहे हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस को देखा जा सकता है कि वो साड़ी और वेस्टर्न स्टाइल में एक्टर के साथ काफी जमकर थिरक रही हैं। इन दोनों के बीच की कैमिस्ट्री को फेन्स काफी पसंद किया है. इसमें श्वेता महारा फुल ऑन एनर्जी के साथ अपनी हॉ’ट डांस मूव्स दिखा रही हैं।

Read Also

गाना ‘1 2 3 4 ….. 18 साल’ (1 2 3 4 ….. 18Saal) को रितेश पांडे (Ritesh Panday) और श्वेता महारा (Shweta Mahara) पर फिल्माया गया है. इसके सिंगर्स रितेश पांडे और सोनम शर्मा (Sonam Sharma) हैं. और इस गाने का म्यूजिक छोटू रावत (Chotu Rawat) ने दिया है. लिरिक्स चंदन यदुवंशी (Chandan Yaduwanshi) का है. डायरेक्शन का काम काका फिल्म्स (Kaka Films) ने संभाला है।

Read More latest news

Leave a Comment