देखिये इस बिहारी लड़की को जो पवन सिंह का गाना गाकर हो रही है अभी वायरल।

दरअशल, अभी इंस्टाग्राम मीम्स में नीतू यादव का भौकाल चल रहा है।

बीते कुछ दिनों से पवन सिंह का गया हुआ गाना "कोरवे में बीतत रहे रात " इस गाने को गाकर लोगों का ध्यान एकाग्रचित कर रही है।

लोग जमकर पोसेटिव कमेंट कर रहे है।

इस लड़की का नाम नीतू यादव है जो बिहार की रहने वाली है।

ये छोटे मोठे स्टेज शो में प्रोग्राम करती है।

लोगों द्वारा कमेंट में शिल्पी राज से भी अधिक योग्य बताई जा रही है।

इससे पहले भी कई स्टेज शो में ये अपने सुरीली स्वर में वायरल हो चुकी है।