शिल्पी राज(Shilpi Raj) पर अश्लील गाना गाने वाले गिरफ्तार
दरअसल आपको बता दूं कि भोजपुरी गाने इन दिनों काफी सुर्खिया में चल रहे हैं लेकिन भोजपुरी गाने में सबसे बड़ी समस्या यह है कि अब इतनी अश्लील गाने गाया जाता है जिसका जवाब नहीं है आप अपने घर के सदस्य के साथ भोजपुरी गाना सुन नहीं सकते हैं।
इतना ही नहीं भोजपुरी गाना गाकर कई अभिनेता फेमस हो गया है सबसे बड़ी बात यह होती है कि कोई सिंगर किसी भोजपुरी एक्ट्रेस पर अभद्र या अश्लील गाना गाकर उनके इज्जत को धूमिल करने की कोशिश करते हैं तो ऐसे में अब आपको बता दूं कि इस तरह के हरकत करने वाले सिंगर को अब खैर नहीं मिलने वाला है।
आपको बता दूं कि बक्सर जिले के सिमरी से भोजपुरी अभिनेता अहमद रजा को बक्सर पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है बताया जाता है कि हमद राजा ने भोजपुरी गायिका शिल्पी राज(Shilpi Raj) पर अश्लील गाना गाया था जिसको लेकर शिल्पी राज(Shilpi Raj) ने कोर्ट में अपना अर्जी दिया था।
अश्लील गाना गाने वाले का खैर नहीं
बुधवार को कोर्ट की तरफ से अहमद रजा पर वारंट आया था और एसपी ने बताया कि अश्लील गाने गाने वाले का अब खैर नहीं होगा अब जो भी सिंगर अश्लील गाने गायेंगे उनको बख्शा नहीं जाएगा।
भोजपुर एसपी ने काफी एक्शन में नजर आ रहे हैं उन्होंने 20 फरवरी को टीम गठित करवाके अहमद रजा को गिरफ्तार करवाया और उसे जेल भेज दिया है बताया जाता है कि अहमद रजा भी सिमरी थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव के निवासी है।
बिहार पुलिस के स्पेशल ब्रांच ने भोजपुरी गाने को लेकर 17 फरवरी को एडवाइस जारी किया था और बताया था कि जो भी सिंगर भोजपुरी सिंगर्स पर अगर अश्लील गाने गाते हैं तो उसको बख्शा नहीं जाएगा और उस पर कार्रवाई की जाएगी।(Shilpi Raj)