Valentine Special: Bhojpuri Song
आपको तो पता ही है की वैलेंटाइन वीक की भी शुरुआत हो चुकी है। प्यार के ये सात दिन युवाओं एक साथ वितते हैं, इन सात दिनों में प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करके इस काफी अचे से सेलिब्रेट करते है।
प्यार के इस सप्ताह को हर युवा प्रेमी काफी अच्छे से सेलिब्रेट करते है। ऐसे मई उन सभी कपल्स के लिए एक खुस खबरि है की आप भोजपुरी सांग्स से अपनी प्रेमिका को इम्प्रेस कर सकते है।
आज हम इन खास दिनों को और भी खास करने के लिए भोजपुरी(Bhojpuri song) के कुछ ऐसे गानों के बारे में बताएंगे जिनके जरिए आप इस वैलेंटाइन वीक में अपनी प्रेमिका को काफी ही ज्यादा खुश कर सकते हैं। तो चलिए आखिर जान ही लेते भोजपुरी के रोमांटिक सांग जिसके जरिये आप अपनी प्रेमिका को खुश कर सकते है।
इन गानों को आप अपनी प्ले लिस्ट में भी ऐड कर सकते है। और उन लोगो के लिए तो ज्यादा ही अच्छा है जो अपनी क्रश को प्रोपोज़ करना चाहते हो।
1. साथिया-साथिया(Bhojpuri Song)
अगर हम बात करे खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह की तो उनकी फिल्म साथिया का एक बेहद ही रोमांटिक गाना साथिया-साथिया आप लोगो के लिए सही बैठेगा और क्यूंकि जब आप अपनी गर्लफ्रेंड को यह गाना सुनियेंगे तो वो ख़ुशी से झूम उठेगी। इस गाने के वीडियो में भी काफी ज्यादा ही रोमांस है जिसके जरिए आप अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस कर पाने मई सक्सेस फूल रहेंगे।
2. मोहब्बत कर गईल अंखियां(Bhojpuri Song)
वहीं बात करे पवन सिंह और अक्षरा सिंह की तो इन दोनों का सुपर रोमांटिक सॉन्ग ‘मोहब्बत कर गईल अंखियां’ जो दोनों की फिल्म सत्या का ही गाना है। इसे भी आप अपनी वैलेंटाइन सांग की सूची मे शामिल कर सकते हैं। इस लोकप्रिय गाने में भोजपुरी की सबसे रोमांटिक जोड़ी यानि हमारे पवन सिंह और अक्षरा सिंह है। इस गाने को आपकी प्रमिका को सुनकर आपकी गर्लफ्रेंड इंप्रेस तो जरूर होगी।
3. तोहरी सुरतिया(Bhojpuri Song)
वहीं बात करे की पवन सिंह और सहर आफ्शा की तो उनके सुपर-डुपर हिट रोमांस फिल्म घातक की तो इसी फिल्म मे फिल्माया हुआ एक गाना तोहरी सुरतिया जो की रोमांस से लबालब ही एक गाना है और-तो-और इस आप अपनी वैलेंटाइन वीक सांग की लिस्ट मे ऐड करना न भूले।
4. जवानी बा सरेंडर(Bhojpuri Song)
वहीं बात करे की खेसारी लाल यादव की तो वो कैसे इस लिस्ट म पीछे रह सकते हैतो उनका ही एक सुपर-डुपर रोमांटिक गाना ‘जवानी बा सरेंडर’ को भी आप अपनी लिस्ट मे ऐड करना न भूले। इस गाने के जरिए भी आप अपने क्रश को पटा सकते है।