Kili Paul video: बॉलीवुड गानों की लिप सिंग कर सोशल मीडिया सेंसेशन बने तंजानिया के किली पॉल (kili paul) और नीलिमा (Nilima) अक्सर ही हिंदी गानों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. वे इंग्लिश गांव से ज्यादा हमारे देश के हिंदी गानों पर लिप सिंग कर सभी लोगों का अटेंशन लेते रहते हैं. आजकल ये ट्रेंडिंग अब भाई बहन दोनों ही भोजपुरी गानों पर भी अपनी लिपसिंग कर रहे हैं।
इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे पवन सिंह (Pawan Singh) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) पर फिल्माए गए गाने की लिप सिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में किली की बहन नीलिमा काफी कमाल के एक्सप्रेशन दे रही हैं और इन दोनों भाई-बहन के इस अंदाज को सोशल मीडिया यूजर काफी पसंद कर रहे हैं।
Kili Paul Viral Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नीलिमा (Nilima) और किली पॉल (kili paul) पवन सिंह (Pawan Singh) द्वारा गाए गए भोजपुरी गाने ‘छलकता हमरो जवनिया’ पर लिप सिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन दोनों के रिक्रिएट वीडियो को अभी तक डेढ़ लाख के आस पास यूजर्स लाइक कर चुके हैं और हजारों लोग इनके एक्सप्रेशन की काफी ज्यादा तारीफ कर रहे हैं।
तंजानिया के स्टार ने इस गाने की लिप सिंग कर साबित कर दिया है कि वे पवन सिंह के गानों को भी काफी पसंद करते हैं, इससे पहले इन दोनों ने भोजपुरी गाने ‘पतली कमरिया मोरी’ पर भी अपने बेहद प्यारे एक्सप्रेशन दिखाए थे और ‘छलकता हमरो जवनिया’ के जरिए ये बहन-भाई सोशल मीडिया पर काफी छा गए हैं. इनके वीडियो को काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने भी लाइक किया है और कई फैंस इस वीडियो के कमेंट में लिख रहे हैं Lollipop king का जलवा.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि भोजपुरी सिंगर और सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की फिल्म ‘भोजपुरिया राजा’ का गाना ‘छलकता हमरो जवनिया’ को सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब पर जबरदस्त रिसपॉन्स मिला है. फिल्म के इस गाने में काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और पवन सिंह ने ऐसा जबर्दस्त डांस किया है कि ये वीडियो यूट्यूब पर अब तक 47 करोड़ से भी ज्यादा देखा जा चुका है. इस गाने के बाद से ही लोग इन दोनों की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद करने लगे थे. इस गाने को पवन सिंह ने भोजपुरी सिंगर प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) के साथ मिलकर गाया है।