भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री धीरे-धीरे अपने कुनवे को और भी ज्यादा बढ़ा रही है, जहां से न सिर्फ उत्तर बल्कि दक्षिण और विदेशी एक्ट्रेस भी अपनी पहचान बना रही हैं. भोजपुरी सिनेमा में काम करने के बाद कई स्टार बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में जा चुके हैं. अब रीजनल सिनेमा में साउथ एक्ट्रेसेस भी अपनी किस्मत आजमाना शुरू कर चुकी हैं. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की रूमर्ड गर्लफ्रेंड रानी लक्ष्मी (Raani Laxmi) और रम्भा (Rambha) काफी बड़े नाम है और अब साउथ एक्ट्रेस मेघाश्री (Meghashree) भी कई वीडियो में दिखाई दे रही हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आखिरा मेघाश्री भी साउथ छोड़ भोजपुरी में आ चुकी हैं।
Meghashree enter in bhojpuri cinema
मेघाश्री (Meghashree) साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-नामा चेहरा हैं और वे कन्नड़ फिल्मों में कई बार नजर आ चुकी है. साल 1997 में कर्नाटक के बैंगलोर में जन्मी एक्ट्रेस ने साल 2015 में ‘पंचमुखी’ फिल्म के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी।
इसके बाद मेघाश्री (Meghashree) को एक से बढ़कर एक फिल्में भी ऑफर हुईं और उन्होंने फिर कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने कन्नड़ सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं।
एक्ट्रेस ने ओल्ड मॉन्क (Old Monk) और दशरथ (Dasharatha) जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी है। ‘Old Monk’ पिछले साल 2022 में रिलीज हुई थी और इसके बाद मेघाश्री ने भोजपुरी सिनेमा की तरफ अपनी दिलचस्पी जताई।
अभिनेत्री ने खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ फिल्म “‘बोल राधा बोल” के रीमेक से भोजपुरी सिनेमा में अपनी डेब्यू किया है, जो ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और जूही चावला (Juhi Chawla) की रोमांटिक केमेस्ट्री वाली फिल्म का एक रीमेक है।
एक्ट्रेस ने अपनी पहली फिल्म को उन्होंने हैदराबाद में शूट किया था और उसी दौरान उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री से कन्नड़ सिनेमा की तुलना करने पर अपना रिएक्शन दिखाया था।
अभिनेत्री ने कहा था कि “साउथ की तुलना में भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता काफी एक्सप्रेसिव होते हैं और नए एक्टर्स का वे सम्मान करते हैं। ”