सुपर सिंगर नेहा राज (Neha Raj) ने साल 2022 में भोजपुरी सिनेमा जगत को एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए है। आलम ये है कि सिंगर नेहा राज का कोई भी गाना आते ही यूट्यूब पर काफी तेजी से छा जाता है. दर्शक उनकी आवाज के इस कदर दीवाने हो गए है कि अक्सर उनके गानों का वेट करते हैं।
Neha Raj New Video Song
नेहा राज (Neha Raj) इन दिनों अपने नाम की तरह ही भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज कर रही है. उनकी डिमांड दिन प्रतिदिन काफी बढ़ती ही जा रही है। नेहा राज का नया गाना “दिल के भीतरिया” वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल की तरफ से रिलीज किया गया है। इस वीडियो में भोजपुरी इंडस्ट्री की चार्मी गर्ल वंनु डिग्रेट (Vannu D Great) दिखाई दे रही है।
सुपर सिंगर नेहा राज (Neha Raj) ने साल 2022 में भोजपुरी सिनेमा जगत को एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए है। आलम ये है कि सिंगर नेहा राज का कोई भी गाना आते ही यूट्यूब पर काफी तेजी से छा जाता है. दर्शक उनकी आवाज के इस कदर दीवाने हो गए है कि अक्सर उनके गानों का वेट करते हैं।
Vannu D Great हॉट डांस वीडियो
इस गाने में वंनु डिग्रेट (Vannu D Great) की हर एक अदा सभी दर्शकों के दिलों की धड़कने बढ़ा रहे है। इसके अलावा उनके एक्सप्रेशन बेहद जबरदस्त लग रहे हैं. गाने में वंनु डिग्रेट कहती हैं कि “बोली से चुए उनका मध के रस…दिल पे चलेला उन ही के बस…बसेले हमरा रोम रोम में दिलवा के भीतरिया…झारे टेढ़ बबरिया लाखो में बाड़े हमरो सांवरिया….” इस गाने के बीच बीच मे नेहा राज (Neha Raj) भी अपनी उपस्थिति दर्ज करती हुई दिखाई दे रही है।
नेहा राज (Neha Raj) अपनी आवाज के दम पर अब इंडस्ट्री की टॉप सिंगरों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। वही वंनु डिग्रेट की भी इस इंडस्ट्री में चर्चा होनी शुरू हो गई है। इनके बारे में यह कहा जाता है कि “ये वन टेक आर्टिस्ट हैं।” वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की तरफ से प्रस्तुत ‘दिल के भीतरिया’ की सिंगर नेहा राज हैं, वही इसके गीतकार अर्जुन शर्मा (Arjun Sharma) हैं। इसका संगीत अभिषेक गुप्ता (Abhishek Gupta) ने दिया है। इस गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार (Ratnakar Kumar) हैं. और इस गाने के निर्देशक भोजपुरिया है. और इसकी कोरियोग्राफर दीपक शर्मा (Deepak Sharma) है।