विवाद में फंस गयी हैं नेहा सिंह(Neha Singh) राठौर
दरअसल आपको बता दूं कि भोजपुरी के सोशल मीडिया पर सबसे मशहूर अभिनेत्री नेहा सिंह(Neha Singh) राठौर आजकल काफी चर्चा में बने हुए हैं।
नेहा सिंह राठौर ने आज से कुछ दिन पहले जब कानपुर में मां और बेटी का मौत हो गया था तो उन्होंने इस मौत को लेकर एक गाना गाई थी वह गाना था “यूपी में का बा-2″इस गाने को लेकर फिलहाल नया सिंह राठौर काफी मुसीबत में फंस गई है।
भोजपुरी गायिका नेहा सिंह(Neha Singh) राठौर बताइए कि यूपी पुलिस की तरफ से नया सिंह राठौर को नोटिस मिला है इनका कहना है कि मेरी शादी का सिर्फ 8 महीना ही हुआ है और यूपी पुलिस मेरे घर तक पहुंच गई है।
घर पर पहुंच गया है नोटिस
आगे उन्होंने बताया कि हमारे घर के सास ससुर सभी लोग इस बात से परेशान है कि आखिर मामला क्या है मंगलवार को देर रात 8:00 बजे के लगभग यूपी पुलिस ने हमारे पति के घर पहुंच गई थी और वहां पर परिवार वालों को हाथ में नोटिस थमाया था।
आपको बता दूं कि इस नोटिस में बताया गया है कि नेहा सिंह राठौर जो गाना गाई है इसको लेकर 3 दिन के अंदर इनको जवाब देना होगा और यदि आप नोटिस में जवाब नहीं देते हैं तो आप पर कानूनी कार्रवाई भी किया जाएगा इस बात की नसीहत नोटिस में दिया गया है।
सरकार को लगती है मिर्ची तो मैं क्या करूं
नेहा सिंह(Neha Singh) राठौर भी काफी एक्शन में नजर आ रहे हैं उन्होंने भी बताया कि मैं भी इस मामले को अच्छी तरह से सुलझा लूंगा, नोटिस में यह भी पुलिस की तरफ से पूछा गया है कि क्या आप गाना गाया था या नहीं आप लोकगीत गाती है या नहीं इस बात पर नेहा सिंह राठौर ने भी बताई है कि मैं वकील से विचार-विमर्श लेकर इसका जवाब दूंगा।
नेहा सिंह राठौर ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए बताया कि यूपी में भाजपा की सरकार है इसलिए इस तरह का सवाल हमसे पूछा जा रहा है यदि मेरे द्वारा गाए गए गाने से किसी को मिर्ची लगती है तो फिर इसमें मैं क्या करूं।