शिल्पी राज(Shilpi Raj) के नए गाने ‘बुढ़वा सेंट मारे गमकउवा’
आप तो जानते ही है भोजपुरी गानो के बिना होली का त्यौहार अधूरा होता है। इस बार 8 मार्च को होली तो ऐसे मैं होली का गाने धरा-धार रिलीज़ किये जा रहे है। इन भोजपुरी होली गानों ने यूट्यूब का माहौल काफी ज्यादा रंगीन कर दिया है।
भोजपुरी के इन होली गानों को देखने वाले लोगो की काफी ज्यादा तादाद बड़ी हुई है। भोजपुरी सिनेमा के पास 40 करोड़ से भी ज्यादा संख्या दर्शकों की है ऐसे में भोजपुरी गानो का आना और आते ही गाने रिलीज तेजी से वायरल होना तो झैर ही है और इन गानों को लोगों की तरफ से खूब प्यार मिलता है। ऐसे में भोजपुरी की सबसे ट्रेंडिंग गर्ल के भोजपुरी होली गीतों के रिलीज़ का इंतज़ार तो लोग काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।
आपको बता दें कि भोजपुरी की इस ट्रेंडिंग गर्ल के नाम से मशहूर और MMS कांड की वजह से मशहूर हुई काफी धड़कती आवाज़ की मल्लिका शिल्पी राज का हाल ही मैं भोजपुरी होली गाना ‘बुढ़वा सेंट मारे गमकउवा’ रिलीज होने के साथ ही हंगामा मचा दिया है।
आपको बता दें कि शिल्पी(Shilpi Raj) ने एक से बढ़कर एक भोजपुरी सिनेमा मैं गाने गाए हैं और यूट्यूब पर भी इनकी बड़ी संख्या में फैंस है जो की १०० मिलियंस व्यूज पार कर चुके है। ऐसे में शिल्पी(Shilpi Raj) का यह भोजपुरी होली गीत भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। गांव में एक कहावत है कहि जाती है की होली के त्योहार में बुढ़े लोग पर भी जवानी छा जाती है और उनके भी जवानी के रंग ताज़ा हो जाते हैं।
ऐसे में इस गाने के जरिए भी शिल्पी राज(Shilpi Raj) अपने नए गाने के बारे मैं यही बताने की कोशिश कर रही है कि कैसे होली आते ही बूढ़ा से बुढ़ा भी सेंट लगाकर अपने आप को पता नहीं क्या समझने लगते है। और यह भी बता रही है की वह कैसे होली के इस रंगीन माहौल में डूब जाते हैं और होली का लुफत उठाते है।